Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 5, 2023 | 7:59 AM
1541
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीती देर रात्रि सोमवार को पुलिस टीम और एक इनामिया वांछित अभियुक्त से मुठभेड़ हो गई,जिसमे उसके पैर में गोली लगी है,उसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अभियुक्त पर पच्चास हजार रुपए का पुरस्कार घोषित पहले से किया गया था।
मिली खबर के मुताबिक सोमवार को बीती रात्रि स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल को जरिए मुखबिर यह सूचना हाथ लगी की कुछ संधिग्ध किस्म के लोग नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में देखे गए है,जो किस घटना की अंजाम देने की कोशिश कर सकते है। स्वाट टीम प्रभारी ने इस सूचना पर विश्वास कर अपने टीम के साथ त्वरित एक्शन लेते हुए उप निरीक्षक स्वाट अलोक कुमार मय टीम को लेकर प्रभारी निरीक्षक नेबूआ नौरंगिया अतुल कुमार श्रीवास्तव,को बताते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना राज प्रकाश सिंह मय टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के तरफ कुच किए नेबुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ईनारही चौराहे के पास पहुंच गाड़ाबंदी कर डाली तब तक एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति दिखाई दिया,जिसे पुलिस टीम रुकने का संकेत दिया,लेकिन मोटर साइकिल चालक गाड़ी नहीं रोका,पुलिस टीम पीछे पड़ गई,पुलिस टीम से घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायर झोकते हुए भागने लगा,पुलिस टीम भी आत्म सुरक्षा में फायर किया जिसमे उसके पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया,जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया । जब पुलिस टीम ने नजदीक से पहचान किया तो यह ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अभियुक्त हिमाशु यादव उर्फ गोबिंद यादव पुत्र रामचंद्र यादव,निवासी मीरजापुर थाना रानीपुर जिला मऊ का है जो पिछले अगस्त माह के दस तारीख को नेबुआ थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार को गोली मार कर लूटी गई मोटर साइकिल कांड का वांछित अभियुक्त है। और उसके पास से बरामद की गई मोटर साइकिल उसी घटना की मोटर साइकिल है। पुलिस टीम ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से बत्तीस बोर की एक पिस्टल,चार जिंदा अवैध कारतूस, दो खोखा अवैध कारतूस,और एक बिना नंबर की सुपर स्पेलंडर मोटर साइकिल बरामद किया।
इस मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़े गए अभियुक्त के विषय में इस संवाददाता से स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त शातिर एक सुपारी किलर है,जो पैसा पर अपराध का अंजाम दिया करता है। इसके ऊपर सूबे के जनपद मऊ,गाजीपुर के विभिन्न थानों में गंभीर अभियोग पंजीकृत है।साथ ही पकड़ा गया शातिर अभियुक्त मऊ जनपद के टाप नाईन का पंजीकृत सदस्य है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया