News Addaa WhatsApp Group link Banner

खुलासाकुशीनगर पुलिस ने किया एक और साइबर ठग गैंग का खुलासा….विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 20, 2024 | 4:32 PM
1238 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर पुलिस ने किया एक और साइबर ठग गैंग का खुलासा….विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • 07 लाख से अधिक नगद रुपयों और अन्य ठगी के सामान के साथ चार साइबर ठग गिरफ्तार!
  • गिरफ्तार दो ठग कुशीनगर के है निवासी वही एक गोपालगंज (बिहार) और कानपूर का है निवासी

कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसा ऐठने के लिए साइबर ठग लगातार नित्य नए तरीको धुंध रहे है और बेरोजगार युवक इसके शिकार भी हो रहे है, जिसके लेकर कुशीनगर में धाकड़ धवल की पुलिस भी बहुत ही एक्टिव मूड में है ।और ऐसे गिरोह को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कुशीनगर पुलिस लगातार कार्यरत भी है, बीते कुछ महीनो मात्र में ही कुशीनगर के पुलिस कप्तान आईपीएस धवल जयसवाल के अगवाई में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले लगभग दर्जन भर ठगो को पुलिस जेल भेज चुकी है ऐसी क्रम में आज फिर विदेश भेजकर नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के लोगों को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पुलिस ने इनके पास से सात लाख दो हजार रूपये नगद, तीन लैपटाप,13 मोबाइल फोन, 22 बन्धक पासपोर्ट, 40 कुटरचित मुहरे, 25 फर्जी कुटरचित आधार कार्ड, 39 फर्जी सिम कार्ड समेत अन्य ठगी के सामान को बरामद किया है. आरोपी अब तक लगभग दर्जनों युवाओं को अपने जाल में फंसा कर करीब लाखो रुपये ऐंठ चुके हैं.

आज की हॉट खबर- कुशीनगर सोशल मीडिया सेल की पहल: जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल में...

ऐसे करते थे ठगी

मंगलवार को कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की कसया, स्वाट व साईबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने देश विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है ये गिरोह जनपद व आस-पास के क्षेत्रो के रहने वाले भोले-भाले लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर उनके साथ छलकपट कर धनउगाही करते थे. पुलिस द्वारा पूछताछ में इन्होने ने अपना अपराध करने का तरीका भी बताया है.

पुलिस को इन्होने ने बताया की ये लोग नार्थन टूर एण्ट ट्रैवेल्स एजेन्सी की आड में जो सैकडो भोले-भाले लोगो को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी व धोखाधडी से हवाई टिकट कूटरचना कर उपलब्ध करा देते थे तथा अपने नार्थन टूर एण्ट ट्रैवेल्स एजेन्सी नाम से स्थापित संस्थान के कार्यालय में स्थापित किये गये इलेक्ट्रानिक सिस्टम से आनलाईन पेन सिग्नेचर गुगल बेवसाईट से साईट से भिन्न- भिन्न देशो जैसे कुवैत,उज्बेकिस्तान,कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया, हांकांग, इजिप्ट, केन्या आदि के अन्तर्गत स्थित भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सर्विस आफर लेटर को हैकर तथा कम्पनी के विभागध्यक्षो के नाम व हस्ताक्षर को अपने इलेक्ट्रानिक सिस्टम में एमएस वर्ड व एमएस एक्सेल में सिफ्ट कर कूटरचित दस्तावेजो को निकालकर तथा मौजूद कूटरचित मुहरो की सहायता से स्वफर्जी हस्ताक्षरित कर भोले भाले लोगो को धोखाधडी से उक्त कागजात उपलब्ध करा देते है तथा उनसे मोटी रकम ले लेते है तथा इन भोले -भाले लोगो का स्वास्थ्य का फिटनेश सर्टीफिकेट भी अपनी मर्जी से फर्जीवाडा कर तथा इनसे अलग से हजारो रूपये वसूलकर कूटरचित दस्तावेजो का भी इस्तेमाल कर फिटनेस सर्टीफिकेट कुशीनगर व गोरखपुर में स्थित भिन्न-भिन्न संस्थानो जैसे- शंकर पैथोलाजी एण्ड एक्सरे सेन्टर कसया कुशीनगर, वीजन इमैजिन एण्ड डाईग्नेस्टिक सेन्टर गोरखपुर के कुछ व्यक्तियों के मिलीभगत से भोले भाले लोगो से ज्यादा मात्रा में पैसा वसूलते है तथा इनको छल कर उनमें से भी आधा पैसा उसके बिना जानकारी के आपस में बाट लेते है एवं इनको दिल्ली मुंम्बई आदि एयरपोर्टो में भेजकर विदेश जाने के लिए भेजे देते है। इन भोले भाले लोगो को तब पता लगता है कि यह एयर टिकट व बीजा कागजात व आफरिंग लेटर फर्जी है तथा निराश होकर मन मारकर वापस आ जाते है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार इस गिरोह के सदस्यों की पहचान मंतोष तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी निवासी अभिनायकपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर, संजीत गुप्ता पुत्र भकोल गुप्ता निवासी पाण्डेय बरदहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, मुकेश रावत उर्फ रंजन कुमार सिंह पुत्र मदन रावत निवासी त्रिलोकपुर थाना उचका गांव जिला गोपालगंज बिहार तथा प्रिन्स कुमार उर्फ सुल्तान दुर्रानी पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी अन्ना चौराहा थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई है और पुलिस को इनके पास से सात लाख दो हजार रूपये नगद, तीन लैपटाप भिन्न भिन्न कंपनीयो के, 13 मोबाईल भिन्न भिन्न कंपनीयो के आईफोन सहित, 22 बन्धक पासपोर्ट, 40 कुटरचित मुहरे (सरकारी व गैर सरकारी), 25 फर्जी कुटरचित आधार कार्ड, 39 अदद फर्जी सिम कार्ड, 68 कुटरचित एग्रीमेन्ट लेटर सम्बन्धित केन्या राष्ट्र, 23 आफर लेटर भिन्न भिन्न विदेशी कंपनीयो के (कुटरचित) व 23 भिन्न भिन्न मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट कुटरचित मोहर व हस्ताक्षर सहित, फर्जीवाड़े में प्रयुक्त दो मानीटर, एक सीपीयू, एक किबोर्ड, एक फर्जीवाड़े के हिसाब किताब के रजिस्टर, 87 जाब आफर लेटर केन्या देश का, 16 रिज्यूम लेटर तथा उक्त अपराधिक कृत्य में अपराध हेतु प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में 467/468/471/120बी भादवि व 66C व 66D आईटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने इस सराहनीय कार्य करने वाले टीम में शामिल पुलिसकर्मियो को पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार से नवाजा है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में मिली इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना कसया, प्रभारी निरीक्षक साईबर थाना मनोज कुमार पंत, अपराध निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना कसया, उप निरीक्षक आलोक यादव स्वाट प्रभारी, उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा थाना कसया समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अपना अहम रोले अदा किये।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking