News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये के गांजा के साथ पाँच ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 28, 2023 | 9:53 PM
1210 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपये के गांजा के साथ पाँच ड्रग तस्कर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । वर्तमान समय में युवाओं में नशीले पदार्थ के सेवन को लेकर झुकाव दुनियाभर में चिंता का विषय बना हुआ है. आए दिन दुनियाभर के साथ ही देशभर के कई राज्यों में नशीले पदार्थ की तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें तस्करी से जुड़े लोगों के पास से लाखों, करोड़ों की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कुशीनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कुशीनगर पुलिस की मुस्तैदी के कारण पाँच ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसकी जानकारी कुशीनगर पुलिस ने दी है.

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द भट्ट के नेतृत्व में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थों की निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.04.2023 को थाना कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहद सिघापट्टी प्राईमरी स्कूल के पास से 05 नफर अभियुक्तों 01. अनिल गौड पुत्र रमाशंकर गौड निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 02. प्रभु निषाद पुत्र स्व0 श्रीचन्द्र निषाद निवासी रूपहीटाड़ थाना भितहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 03. रूपेश पटेल पुत्र स्व0 इन्द्रासन निवासी कठार थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 04. जिउत राम पुत्र स्व0 महादेव राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार, 05. हरेश राम पुत्र नमी राम निवासी वन्शी टोला थाना धनहां जिला पं0 चम्पारण बिहार गिरफ्तार को गिरफ्तार कर प्रत्येक के कब्जे से झोले में 10-10 किग्रा0 कुल 50 कि0ग्रा0 अवैध गांजा ( कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रु0) व जामा तलाशी से एक अदद की पैड मोबाईल तथा नगद 1250/- रू0 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 361/2023 धारा 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः

1. निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर
2. SHO राज प्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3. व0उ0नि0 राजेश विश्वकर्मा थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर
4. उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5. उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6. हे0का0 योगेन्द्र स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7. हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8. हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9. हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10. का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11. का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13. का0 नरेन्द्र यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
14. का0 रितेश कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
15. का0 संदीप कुमार मौर्य थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
16. का0 बृजेश यादव थाना को0 पडरौना जनपद क

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking