खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा शिवाजी सिंह के नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के बिक्री, परिवहन, निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान पनियहवा पिकेट पर हिसार हरियाणा से मोतीहारी जिले को जा रही अवैध शराब के साथ एक टोयटा वाहन से 21 पेटी यानि 1008 शीशी शराब के साथ वाहन व दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज संतोष कुमार यादव, उ.नि. कैलाश यादव, का. शशिकेश गोस्वामी, का. अमित कुमार, का. यशवंत, सोनू के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि एक लग्जरी वाहन को रोककर चेकिंग की गई तो 21 पेटी में 1008 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन में आर्मी की पोशाक पहने देवेन्द्र कुम्हार पुत्र जय प्रकाश कुम्हार साकिन धानी दरिया पुर थाना भिवानी जनपद भिवानी हरियाणा व संदीप चमार पुत्र बलवान चमार साकिन तलवण्डी रुक्का थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा को वाहन के साथ गिरफ्तार कर धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व धारा 419/420/467/468/471/171 भा.द.वि. पंजीकृत कर वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…