Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 6, 2021 | 12:46 PM
1322
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शिकायतकर्ता को साक्ष्य (गवाही) के लिए कोर्ट से आई नोटिश तामिला के नाम पर धन उगाही करने के आरोप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के बसडीला बुजुर्ग निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव व रूदल बैठा ने मीडिया से रूबरू होकर पुलिस चौकी बहादुरपुर पर तैनात सिपाही उग्रनाथ चौहान पर कोर्ट के गवाही साक्ष्य के नोटिश तामिला के नाम पर सुबिधा शुल्क दो हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए एसपी कुशीनगर से मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी, जिसकी प्रमुखता से न्यूज अड्डा पर खबर चलाया था। शिकायत कर्ता का वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने आरोपित सिपाही उग्रनाथ चौहान को देर रात लाइन हाजिर कर दिया है।
माननीय न्यायालय से साक्ष्य (गवाही) देने के लिये नोटिश तामिला के लिए चौकी पर बुला कर एक चर्चित सिपाही जी ने गवाह को दो घण्टे चौकी पर इस लिये बैठाए रखा की नोटिश तामिला के लिये सुबिधा शुल्क की मांग गवाह द्वारा पूरा नही किया जा रहा था। ये आरोप रूदल प्रसाद पुत्र स्व मोमिला बैठा निवासी बसडीला बुजुर्ग ने लगाया था।
मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बहादुरपुर में तैनात नाम और काम से उग्र सिपाही जी से सम्बंधित है। जहां पर तैनात एक सिपाही उग्रनाथ पर एक मुकदमे के गवाह ने गम्भीर आरोप लगा कर उच्च अधिकारियों से न्याय की भीख माँगी थी । मामला ये था की आज से छः वर्ष पूर्ब बसडीला बुजुर्ग निवासी रूदल प्रसाद बेठा के पुत्री की शादी मुकामी थाना क्षेत्र के पथराव में हुई थी, जहाँ उसकी मौत हो गयी मुकामी तरयासुजान थाना में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें बसडीला बजुर्ग निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव पुत्र स्व वैधनाथ लाल, के अलावे चार लोग साक्ष्य गवाह है। मुकदमे में आगमी चार दिसम्बर को साक्ष्य गवाही की तारीख मुकर्रर है जिसमे कोर्ट से नोटिश आया था, तामिला के लिये बहादुरपुर पुलिस चौकी पर गवाहों को चौकी पर तैनात सिपाही उग्रनाथ द्वारा बुलाया गया। गवाह राधेश्याम श्रीवस्तव,व मृतका के पिता रूदल बेठा का आरोप था की चौकी पर तैनात सिपाही ने सुबिधा शुल्क लेकर हम लोगो को छोड़ा है।
भाजपा के सेक्टर प्रमुख व उक्त मुकदमे के साक्ष्य गवाह बसडीला निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि सिपाही उग्रनाथ द्वारा हमको एक घण्टे चौकी पर बैठाने के बाद दो हजार रुपया लेकर छोड़ा गया। वही रूदल बैठा को चौकी पर बैठाया ही रखा गया, जब हम इसकी शिकायत एसपी कुशीनगर से जरिये दूरभाष किया तो उनके हस्तक्षेप के बाद रूदल को उक्त सिपाही ने छोड़ा है। उन्होंने कहा की उनके गवाहों को तोड़ने के लिए भी जी-जान से उक्त सिपाही एक कर रहा है। ऐसे में कैसे होगा न्याय विचारणीय प्रश्न है।
बहरहाल पूरे प्रकरण को सज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने बीती देर रात्रि आरोपित सिपाही को पुलिस लाइन बुला लिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़