Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 11, 2021 | 5:54 PM
684
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया निवासी स्वर्ण ब्यवसाई के लापता 12 वर्षीय पुत्र को पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तीसरे दिन कसया से बरामद कर लिया।
बिदित हो कि नौरंगिया चौराहा निवासी स्वर्ण ब्यवसाई हरिओम वर्मा अपने 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा के पढ़ने जाने व वापस न आने पर बीते 8 दिसम्बर को उसके लापता होने व अपहरण कर हत्या किये जाने की सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लगातार उसके खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान शनिवार 11 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लापता लड़का अपने बड़े भाई के साथ कसया है तत्काल हरकत में आये थाने के एसएसआइ रामनरायण दुबे अपने हमरहियो के साथ मौके पर पहुच उक्त लापता बच्चे को बरामद करते हुए अपनी अभिरक्षा में लिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि उक्त बालक अपने पिता की प्रताड़ना का शिकार हो अपने बड़े भाई के पास लुधियाना (पंजाब) भाग गया था। लगातार पुलिस के दबाव के कारण अपने भाई के साथ वापस आ रहा था जिसे सूचना पर कसया से बरामद किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अब यह प्रश्न उठ रहा है कि यदि उक्त बालक अपने पिता की प्रताणना से घर छोड़ अपने बड़े भाई के पास लुधियाना भाग गया था तो पिता हरिओम वर्मा द्वारा पुलिस को मनगढ़ंत कुछ लोगों पर दुश्मनी का आरोप लगा कर तहरीर देना कहा तक जायज है और इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था। बरहाल मामला जो भी हो पुलिस के सक्रियता से उक्त बालक सकुशल बरामद हो गया। जिससे नेबुआ नौरंगिया पुलिस की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। हालांकि इस मामले में उक्त बालक के पिता की भूमिका संदिग्ध है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया