News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Police/कुशीनगर: ढाई करोड़ की शराब पर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर, न्यायालय के आदेश पर किया जमींदोज

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 10, 2022 | 6:11 PM
1930 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Police/कुशीनगर: ढाई करोड़ की शराब पर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर, न्यायालय के आदेश पर किया जमींदोज
News Addaa WhatsApp Group Link
  • थाना तरया सुजान में आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2013 से 2021 तक कुल 422 मुकदमो में बरामद अंग्रेजी शराब, देशी शराब, कच्ची शराब, बीयर हुआ नष्ट

कुशीनगर । तरयासुजान थाना में वर्षों से जब्त किया गया अबैध शराब को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में रविवार को जब्त किया गया आठ वर्षों के अबैध शराब कुल चार सौ बाइस मुकदमो में बरामद शराब को रविवार को नष्ट कर दिया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

जानकारी हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबो को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कपिलदेव चौधरी द्वारा मा0 न्यायालय से वर्ष 2013 से 2021 तक कुल 422 मुकदमो में बरामद अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान कपिलदेव चौधरी द्वारा रविवार को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री फूलचन्द्र कन्नौजिया, ए0पी0ओ0 महोदय धर्मनाथ बिन्द, नायब तहसीलदार अशोक रंजन एवं थाना तरया सुजान के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में थाना परिसर में जे0सी0बी0 मशीन के माध्यम से 30-30 फीट के बडे बडे गहरे गढ्डे खुदवाकर कुल 422 मुकदमो में बरामद समस्त अवैध शराब(अंग्रेजी,देशी,कच्ची,बीयर इत्यादि) को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल 422 मुकदमो में बरामद समस्त अवैध शराब की कीमत करीब ढाई करोड रुपये है।

इनके उपस्थिति में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अवैध शराब हुआ नष्ट

फूलचन्द्र कन्नौजिया क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, धर्मनाथ बिन्द ए0पी0ओ0 कुशीनगर, अशोक रंजन नायब तहसीलदार तहसील तमकुहीराज,प्र0नि0 कपिलदेव चौधरी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व0उ0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,उ0नि0 दिग्विजय सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,हे0मो0 सूचित कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर हे0का0 बिजली सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर का0मो0 नितीन यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 रजनीश पाल न्यायालय पैरोकार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 पंकज मौर्य डाक रनर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 सुनील यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 अरविन्द यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर का0 अभिषेक पाण्डेय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 विनय कुमार गुप्ता थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 रंजित कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,का0 विकास कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर का0 अभिनव कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,म0का0 श्रध्दा सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,म0का0 रीता भारती थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर।

यहाँ देखे वीडियो!

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking