Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 2, 2021 | 6:03 PM
811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गुरुवार को तरयासुजान पुलिस ने वन अधिनियम परागमन के अंतर्गत दो लोगो को दबोचने में कामयाबी पायी है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी ने बताया की तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्तों फिरोज आलम पुत्र साहेब जान साकिन दुलदुलिया थाना माझागड़ जनपद गोपालगंज बिहार, ,मुन्ना जायसवाल पुत्र शिवाजी जायसवाल साकिन तमकुही रोड थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर इमारती लकड़ी व अन्य वनोपज का पारगमन अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक बार फिर अपनी बातों व संकल्पों को दुहराते हुये इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने कहा है की किसी कीमत पर थाना क्षेत्र से अबैध कारोबार नही होने दी जाएगी। स्पष्ट शब्दों में उनका कहना है की शरीफ को छेड़ेंगे नही, अपराधी को किसी कीमत पर छोड़ेंगे नही।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान