News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar police/तरयासुजान पुलिस ने मदिरालय के इर्द -गिर्द के होटलों की किया सघन चेकिंग

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 3, 2022 | 7:58 PM
668 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar police/तरयासुजान पुलिस ने मदिरालय के इर्द -गिर्द के होटलों की किया सघन चेकिंग
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रशाशन हर एक पहलू पर अपने को सतर्क दिख रहा है। इस क्रम में सीमावर्ती बिहार प्रदेश से जुड़े थाना क्षेत्र के इलाको में तरयासुजान पुलिस सोमवार को देर शाम मदिरालय के इर्द -गिर्द खोले गये होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाई।Teryasujan police did intensive checking of hotels around the bar

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

सोमवार को सर्द के मौसम में शाम ढलने के थोड़ा पहले बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी धनन्जय कुमार राय ,हेड कांस्टेबल विजली सिंह,आरक्षी रितेश यादव,आरक्षी गोपीनाथ मय टीम के साथ सलेमगढ़ में स्थित मदिरालय दुकानों के आसपास शाम ढलते सजने वालो होटलों में सघन चेकिंग किया। जैसे ही पुलिस टीम होटलों में प्रवेश किया, शराब की शौकीनों में भगदड़ मच गई, सजी हुई गिलसे फिसलने लगी। वही सन्दिग्ध चार पहिया – दो पहिया वाहनों की कागजातों की जांच परख भी पुलिस द्वारा हुआ। संतोषजनक कागजातों को न दिखाने वाले लोगो की गाड़ियों से शमन शुल्क की वसूली हुई।

यहाँ यह बताना लाजमी होगा की शाम ढलते ही सीमावर्ती बिहार के मदिरा के शौकीनों की जमघट शराब के दुकानों के आसपास खुले होटलों (चीखना) के दुकान पर होने लग रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत मुकामी पुलिस को संधिग्ध ब्यक्तियों पर अपनी नजर टेडी करनी पर रही है।

एसएचओ कपिलदेव चौधरी कहते है: थाना क्षेत्र दो तरफों से बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिला से जुड़ा है। आज गोपालगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव था, बिहार में शराब की बन्दी है, शौकीन लोग यूपी में आकर सेवन करते है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमारी टीम सजगता बरतती है। मदिरालय के इर्दगिर्द जमघट लगा कर शराब की सेवन किसी कीमत पर होने नही दिया जाएगा। आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्रथमिकता है।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking