Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 17, 2022 | 2:24 PM
714
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । राष्ट्रीय राज मार्ग -27 के रास्ते ऑटो में छिपा कर बिहार को ले जाई जा रही शराब की एक खेप के साथ तीन तस्करो को दबोचने में तरयासुजान पुलिस व एसएसटी टीम को संयुक्त रूप में कामयाबी हाथ लगी है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के कुशल नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस एवं जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा एक अदद आटो नम्बर बीआर 28 एल 4955 से सताइस पेटी अग्रेजी शराब (233 लीटर) व दस पेटी देशी शराब (90 लीटर) कुल 323 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुये तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी में सफलता हाथ आयी गयी।
जानकारी हो की सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय कुमार राय,हेड कांस्टेबल विजली सिंह, उप निरीक्षक रामशंकर त्रिपाठी(एसएसटी टीम), आरक्षी जयप्रकाश कुमार, निशांत कुमार (दोनों एसएसटी टीम) का संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तबतक ,ऑटो सख्या बीआर 28 एल 4955 आते दिखाई दिया जिसके जांचोपरांत उसमे छिपा कर रखा गया
सताइस पेटी अग्रेजी शराब (233 लीटर)- दस पेटी देशी शराब बन्टी बवली (90 लीटर) को बरामद करते हुये अभियुक्त अभिनन्नद कुमार दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे सा0 राजेन्द्र नगर वार्ड नं0 22 थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज विहार,अरविन्द शाह पुत्र रतन शाह सा0 सीसई थाना बैकुन्ठपुर जिला गोपालगंज ,देवेन्द्र मिश्रा पुत्र लल्लन मिश्रा सा0 भंगहा थाना कटेया जिला गोपालगंज विहार को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी कहते है- विधानसभा चुनाव -2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कृत संकल्पित है। इसके लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देश को पालन कराने हेतु हमारी टीम पूरे मनयोग से जुटी है। थाना क्षेत्र से हर कीमत पर किसी प्रकार की तस्करी न हो सके इसके लिये पुलिस सक्रिय है। इसी के परिणाम है की ऑटो में छिपा कर ले जाई जा रही शराब की खेप के साथ तीन तस्करो को पुलिस दबोचने में सफल हुई है। हर कीमत पर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान