हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा सीओ कसया पीयूष कान्त राय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टिये की गिरफ्तारी के क्रम में बुद्ववार को प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह व पुलिस टीम विधान सभा चुनाव व बैंक चैकिंग के दौरान कस्बे में दो व्यक्ति चाँदी के जैवरात के साथ गिरफ्तार किये।
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह अपने हमराहो के साथ नगर में भम्रण पर थे कि नगर में दो संदिग्ध चादी का आभूषण ले कर घुम रहे थे कि पुलिस ने गिरफ्तार किया और पुछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम पता जमालुद्दीन पुत्र रिसाव निवासी सिंदूआर सिंन्दूर थाना अहिरौली,जनपद कुशीनगर,व जामीर अंसारी पुत्र र ईस अंसारी वार्ड न 22 ढाढा खुर्द टोला जेवनरहा हाटा बताया।जिनके कब्जे से एक अदद चोरी की स्कूटी जो थाना राजघाट जनपद गोरखपुर में मुकदमा दर्ज है। हाटा कोतवाली पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के पास से चाँदी के जेवरात तथा पाच पाच सौ रुपये व एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव ,का0 इन्द्रलेश यादव ,का0 दीपक यादव सहित अन्य शामिल रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…