Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 1, 2022 | 5:58 PM
389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर अनुसूचित जाति/ सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ‘द्वितीय चरण हेतु छात्र / छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन करने का दिनांक 08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 निर्धारित है तथा छात्र छात्राओं द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र संस्थान में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गयी है।
साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक छात्रों द्वारा किए गये आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। जनपद में अब तक छात्र / छात्राओं द्वारा कुल 15193 आवेदन पत्र फाइनल सब्मिशन किया गया है, परन्तु अब तक 7364 आवेदन पत्र ही अग्रसारित किया गया है। वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जाति / सामान्य वर्ग के कुल 7771 आवेदन पत्र लम्बित है।
जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्षों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं को समय-सारिणी से अवगत करायें तथा समस्त दस्तावेज मंगाकर जाँच करते हुए अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से डाटा अग्रसारित करे l
Topics: पड़रौना