Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 21, 2021 | 7:38 PM
1070
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 मंझरिया पेट्रोल पम्प के पास एक ब्यक्ति से अस्सी हजार रुपये नकद एव पल्सर मोटरसाइकिल की लूट की खबर है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजेश पुत्र ज्वाला निवासी सेवरही (सुनारी मुहल्ला) जिला कुशीनगर की जेव्लर्स की दुकान सलेमगढ़ बाजार में है। जो अभी कुछ समय पहले अपनी दुकान बंद कर घर सेवरही जा रहे थे, की उपरोक्त स्थान पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर घटना के अंजाम देकर चलते बने है। जानकारों के बातो पर विश्वास करे तो राजेश के हाथ मे चोट आई है।
घटना के जानकारी के लिये तमकुहीराज चौकी प्रभारी से बात करने की कोशिश हुई लेकिन उन्होंने फोन नही रिसिब किया वही चौकी पुलिस इस घटना से अपने को अनभिज्ञ बता रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़