Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 3, 2022 | 4:15 PM
1623
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुष्पा द राइज़… जिसमें हीरो कहता है कि झुकेगा नहीं… चोरी के नए-नए तरीके अपनाता है। अब इन्हीं तरीकों को रियल लाइफ में भी कुछ लोग अपना रहे हैं। जी हां… 101 किलो से अधिक गांजा की तस्करी जिस तरीके से की जा रही थी उसे देखकर फिल्म पुष्पा के कुछ सीन्स याद आ गए। देखिए कैसे बड़ी चालाकी से तस्करों ने ट्रक के केविन में छुपा कर अवैध गांजा असम से लेकर दिल्ली ले जाने के फिराक लगे थे जब सूचना पर विश्वास कर तरयासुजान पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो पूरा मामला सामने आया.
तरयासुजान पुलिस को शुक्रवार के दिन एक कामयाबी हाथ आई है, कंटेनर ट्रक से अवैध गांजा के खेप के साथ दो अंतर प्रांतीय तस्कर उस समय दबोचे गए जब वह ट्रक के केविन में छुपा कर अवैध गांजा असम से लेकर दिल्ली ले जाने के फिराक लगे थे। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा किया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में जनपद में अवैध मांदक द्रव्य/पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आले सुबह जरिए मुखबिर सूचना प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह के हाथ आई की राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते एक कंटेनर ट्रक से अवैध गांजा की खेप तस्कर दिल्ली ले जा रहे हैं सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम को लेकर सलेमगढ़ एनएच 28 के पास गाड़बंदी कर उक्त वाहन को आने की प्रतिक्षा कर ही रहे थे की कंटेनर रजिस्ट्रेशन नं0 NL01AF9376 आते हुए दिखाई दिया, जिसको गहनता से जांच शुरू की गई तो ट्रक के केविन में छिपाकर ले जा रहे कुल 101.5 किग्रा अवैध गांजा (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये) की बरामदगी करते हुए मौके से दो गांजा तस्करों दीपक कुमार यादव पुत्र शिवसागर यादव सा0 धूमनगँज हरवारा थाना धूमनगँज जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद), मोहम्मद रजा पुत्र मोहम्मद याकूब सा0 मकान नं0 135/120 धूमनगँज थाना धूमनगँज जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिसिया पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगणों ने बताया कि यह गांजा गोहाटी,असम से लेकर आ रहे थे और दिल्ली लेकर जा रहे थे जहां पर सेटिंग करके उचित दाम पर बेच देते हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर मुकामी पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
1-घटना में प्रयुक्त एक अदद कंटेनर रजिस्ट्रेशन नं0 NL01AF9376 (कीमत लगभग 30 लाख रुपये)
2-कुल 26 पैकेट में 101.5 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 20 लाख रुपये)
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरयासुजान,वरिष्ठ उप निरीक्षक श्यामलाल निषाद,पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह, उ0नि0 विपिन कुमार सिहं,उ0नि0 विकाश कुमार मौर्य ,चौकी प्रभारी तिनफेडिया निरंजन कुमार राय ,उ0नि0 आशीष सिहं, आरक्षी राघवेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी सदानंद पटेल,आरक्षी विरेन्द्र सिंह, हे0का0 राधेश्याम यादव ,हे0का0 रामकृपाल यादव ,का0 रिषु यादव ,का रणवीर सिंह प्रियदर्शी ,का0 बृजेश यादव यह कामयाबी दिलाने में शामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़