Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 13, 2021 | 6:14 PM
608
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं केवाईसी की प्रक्रिया हेतु बेबसाइट https://scholarship.gov.in पर होगी। संस्थाएं ऑनलाइन केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंट करके निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर एवं फोटो चस्पा कर के अपने विभागीय जनपद के अधिकारी से प्रति हस्ताक्षर उपरांत अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समस्त आवश्यक संलग्नको के साथ जमा करेंगे। जिसमें संस्था की मान्यता प्रति, नोडल और हेड के आधार के प्रति आदि के साथ जमा करना होगा। संलग्नको सहित हार्ड कॉपी प्राप्त होने के पश्चात अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को नियमानुसार स्वीकृत /अस्वीकृत किया जाएगा ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेरीफाई होने के पश्चात संस्था आईडी पर लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लेंगे। उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा जो संस्था की आईडी पर प्रदर्शित होगा। शिक्षण संस्थान द्वारा अपनी आईडी से उक्त आवेदन पत्रों को परीक्षण उपरांत ससमय ऑनलाइन अग्रसारित /निरस्त किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। केवाईसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में अधिक कठिनाई आ रही है तो सर्विस ऑप्शन पर जाकर To Fill Registration फॉर्म पर क्लिक करें इसमें स्क्रीनशॉट के साथ चरणवार प्रक्रिया उपलब्ध है। यदि अन्य कोई समस्या उत्पन्न होती है तो मोबाइल नंबर 9792690442 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Topics: सरकारी योजना