Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2021 | 3:44 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पडरौना तहसील का बैठक जनता आर्दश इंटर मीडिएट कालेज ढोरही मे सम्पन्न हुआ,जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश दिवेदी रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि आज के दौड़ मे पत्रकारिता बड़ी कठिन कार्य हो गया है,क्योंकि सच लिखना और उसको समाज के सामने परोसने पर तमाम तरह से पत्रकारों को धमकियां मिल रही हैं,पहले के दौर मे पत्रकार अगर किसी माफिया राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी के कमी को अपने कलम से लिखकर अखबारों मे प्रकाशित करता था,तो वह लोग कमी को सुधारने का प्रयास करते थे और सच तो लिखने वाले पत्रकार को सम्मान देते थे,लेकिन आज के दौड़ मे जब पत्रकार राजनेता,प्रशासनिक अधिकारी,या माफिया के कमी को जब अखबारों मे प्रकाशित किया जा रहा है तो ये लोग पत्रकारों को फर्जी मुकदमे मे फसाने का कुचक्र रच रहे हैं,कुछ ही ऐसे लोग ऐसे हैं जो अपने कमी को सुधारने का प्रयास कर रहे है,ऐसे परिस्थिति मे पत्रकारों का सम्मान संगठन की मजबूती से ही बच पाएगा,बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडली कार्य समिति के सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता व जिला संगठन महामंत्री सुमन्त दूबे ने कहा कि पत्रकार कतंई पक्षकार न बने निष्पक्ष तरीके से सच लिखें पित पत्रकारिता से बचें,इस लिए पित पत्रकारिता और पक्षकारिता से समाज मे पत्रकार बदनाम बना हुआ है,कार्यक्रम का अध्यक्षता पडरौना तहसील अध्यक्ष हरिशंकर चौबे व संचालन जिला महामंत्री शैलेश उपाध्याय ने किया,इस दौरान पडरौना तहसील के तरफ से कालेज के प्रबंधक पुत्र संतोष यादव,जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश दिवेदी,सुमंत दूबे,हरिशंकर चौबे,प्रभुनाथ गुप्ता,शैलेश उपाध्याय को अंग बस्त्र दिया गया,इस दौरान विश्वजीत राय, गोविंद रौनियार,अतुल पाण्डेय, राजन विश्वकर्मा,निरज श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया पड़रौना