कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सूक्ष्म दान अभियान ( माइक्रो डोनेशन ) को लेकर बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमें माइक्रो डोनेशन अभियान के क्षेत्रीय संयोजक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम और जिला प्रभारी रमेश सिंह ने अभियान को गति देने पर जोर दिया। और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान से अवश्य जुड़े।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम ने बताया कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है। आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे। दान की पूरी प्रक्रिया आनलाइन है। कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। जिसके प्रत्येक दिन के प्रगति की प्रदेश कार्यालय द्वारा की जा रही है।
जिला प्रभारी और पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं जिनके दम पर पार्टी चलती है। कहा कि दान ऐसा विषय है जिससे लेने वाला और देने दोनों भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़ जाते है एक एक दूसरे को मजबूती प्रदान करते हैं। इसी निमित्त शीर्ष नेतृत्व ने माइक्रो डोनेशन अभियान चलाया है। जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता और आभार प्रकट किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष और माइक्रो डोनेशन अभियान के जिला संयोजक दुर्गेश राय ने किया।]
इस अवसर पर पडरौना चेयरमैन विनय जायसवाल, तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,दीपलाल भारती, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय,राणा प्रताप राव, सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि, सीता सिंह, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, बलिराम यादव, अतुल श्रीवास्तव, रामसागर कुशवाहा, बाबू नन्दन सिंह, सुषमा शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,सह जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय राय, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, सोशल मीडिया जिला संयोजक शुभम दीक्षित,आई टी जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य सहित सभी मण्डलों के अध्यक्ष और आई टी तथा सोशल मीडिया संयोजक उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…