News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मुख्यमंत्री के नवीन 37 महत्वपूर्ण बिंदु प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 22, 2023 | 5:53 PM
530 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मुख्यमंत्री के नवीन 37 महत्वपूर्ण बिंदु प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। मुख्यमंत्री के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई प्रमुख विभागों में लघु सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, प्रोबेशन, आईसीडीएस, कौशल विकास, जल निगम, आवास योजना, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग आदि शामिल थे। इस क्रम में विद्युत विभाग के बकाया बिल के भुगतान, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, तथा बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाए।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से नई सड़कों के संदर्भ में लक्ष्य एवं पूर्ण होने की अवधि जानी तथा सभी नए कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा तथा सेतु निर्माण के संदर्भ में कराए गए कार्यों के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। सड़क निर्माण योजनाओं को समय से पूर्ण नहीं किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) को निर्देशित किया। कृषि विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप, फसल बीमा आदि के संबंध में जानकारी ली गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, इयर टैगिंग की जानकारी ली गई।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की स्थिति, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि के संदर्भ में अद्यतन जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गई तथा जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने में तेज़ी लाने, परिवार नियोजन आदि के बारे में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी से सामुदायिक शौचालय की प्रगति जानी गयी । लंबित शौचालयों को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कौशल विकास मिशन ,उपायुक्त एनआरएलएम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों का गठन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि कार्य की तीव्रता बढ़ाएं, नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करें, कार्यो का साप्ताहिक लक्ष्य तय करें। सभी लंबित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण करें। सभी प्रकार की पेंशन योजना में सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें व सभी लंबित मामलों का समय से निस्तारण करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Topics: पड़रौना सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking