Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 7, 2021 | 9:38 PM
523
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने विभिन्न विभागों की लंबित पड़ी योजनाओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियो के साथ एक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की।
बैठक में वृद्धावस्था पेंशन ,कन्या शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, मदरसों का सत्यापन, दिव्यांगजन पेंशन, जल जीवन मिशन, निर्वाचक नामावली में नाम तथा स्वास्थ्य विभाग से संदर्भित लंबित मामलों के संबंध में समीक्षा की गई। विदित हो कि नोडल अधिकारी के द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 20 हजार लंबित मामलों पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी को तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी व सभी उप जिलाधिकारी को 10 दिन के अंदर सभी लंबित पड़े आवेदन को शून्य करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी तथा समाज कल्याण ए डी ओ के वेतन को रोकने के भी निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन के लंबित आवेदनों के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि उनके स्तर से लंबित पड़े सभी आवेदनों को शीघ्र निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर यह कार्य पूरा करवाइए क्योंकि पेंशन कार्यों को लंबित रखने का एक ही अर्थ है कि शोषण हो सकता है । सभी उप जिलाधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपको जो भी पत्र दिए जाए उन पत्रों को संज्ञान में लीजिये और जितने भी सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं हैं उनकी नियमित तौर पर समीक्षा करें।
कन्या शादी अनुदान के मुद्दे पर 225 शादियों के सापेक्ष मात्र 77 शादियों के संदर्भ में भी संबंधित खंड विकास अधिकारियों व समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति अपात्र हैं और उन्होंने दोबारा इसके लिए आवेदन किया है उनकी जिम्मेदारी तय की जाए। उन पर कार्यवाही की जाए। यदि कोई सचिव बेईमानी करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना के संदर्भ में जिला प्रोबेशन अधिकारी को सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता में लेकर निपटान किये जाने के निर्देश दिए गए।
इस क्रम में किसान सम्मान निधि के तहत लंबित 32000 किसानों के संदर्भ में भी जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
दिव्यांग जन शिविर के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द किए जाने का निर्देश जिला दिव्यांगजन अधिकारी को दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए पेंशन से उनको सम्मान मिलता है। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को भी संबोधित करते उन्होंने कहा कि सभी लंबित पूरे मामले को सभी उप जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से निस्तारित करें। इस क्रम में आगे निर्वाचक नामावली में सभी के नाम जोड़ने तथा जेंडर रेशियो के संदर्भ में भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, सभी उप जिलाधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा, दिव्यांगजन अधिकारी सुनहरी लाल, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
Topics: पड़रौना