Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 30, 2022 | 7:28 PM
678
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पचास लाख से अधिक लागत की अन्य निर्माणाधीन परियोजना कार्य की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संदर्भ में रिपोर्ट ली गई। इस संदर्भ में राजकीय मेडिकल कॉलेज की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। इसे ससमय पूर्ण कराया जाए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम वर्क, लेबर की संख्या बढ़ाकर कार्य को पूर्ण करवाया जाए। कार्य की धीमी प्रगति से हो रहे विलंब के कारण संबंधित कांट्रेक्टर पर कार्यवाही हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
उक्त बैठक में मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर मडूरही/ पचफेड़ा/हाटा/सेवरही, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली, नवीन राजकीय हाई स्कूल नारायणपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा, ए0आर0टी0ओ0 सारथी हॉल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय खिड़कियां/दुदही/नौरंगिया/कसया/हाटा, नवीन राजकीय हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहरी आजीविका मिशन आश्रय भवन, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट कुशीनगर, राजकीय इंटर कॉलेज, अग्निशमन केंद्र हाटा, कसया, राजकीय आश्रम पद्धति हेतिमपुर/पडरौना, आदि परियोजना कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति धीमी होने या बंद होने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ हैसियत प्रमाण पत्र को निरस्त कराने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा की धीमी गति से कार्य या कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही से विलंब होने पर कार्यवाही की जाएगी। इस क्रम में आर्थिक विकास योजना के निर्माणाधीन कार्यों की भी समीक्षा हुई।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मो0 नासेह व संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना