Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 3, 2021 | 4:53 PM
643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । कुशीनगर राइस मिल एसोसिएशन संघ ने प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित ज्ञापन डा घनश्याम राव के नेतृत्व में राइसमिलरो ने जिलाधिकारी को सौपा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में राइसमिलरो ने लिखा है कि घान की खरीदारी के समय गुणवत्ता पुर्ण धान की खरीददारी हो,धान कुटाई,सिलाई उतरवाई का शुल्क बढाया जाए, पुराने वकाया अबिलम्ब दिया जाए सम्बंधित अंय मागो को पुर्ण करने की मांग किया है।इस दौरान श्री प्रकाश उर्फ भोला गुप्ता, रामनरेश सिंह,पिंटू सिंह,राकेश कुमार मद्धेशिया आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना