Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2021 | 4:25 PM
530
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।कौवासार से आलम मठिया होते हुए पकड़ियार बाजार जाने वाली जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सड़क बनवाओ वरना गद्दी छोड़ो पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा की शुरुआत में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कौवासार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की 8 किलोमीटर की यह पदयात्रा कौवासार से शुरू होकर बंचहरी, आलम मठिया खानु छपरा,दुबरहां होते हुए पकड़ियार बाजार पहुँचा।
इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इन सड़कों पर यात्रा करना आम जन के लिए बहुत मुश्किल हो गया है थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस सड़क पर पानी भर जाता है जिससे क्षेत्र के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार और उनके प्रतिनिधि झूठे और हवा हवाई भाषणों में मस्त हैं हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से 15 दिन पहले ही इस सड़क के मरम्मत की मांग की थी लेकिन अभी तक ना तो कोई अधिकारी और न ही कोई जन प्रतिनिधि ने इस सड़क की सुध नही ली और लोग परेशानियों का सामना करने को मजबूर है।
साथ ही श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद इस सड़क का यह हाल है सरकार और सरकार में बैठे लोगों को तो इस सड़क से मतलब नही है सरकार के प्रतिनिधि तो जनता को झूठा जुमला सुनाने में और अपने परिवार का विकास करने में मस्त है और इसी क्षेत्र के कुछ लोग जो अपने आपको क्षेत्र का रहनुमा कहते हैं लेकिन कभी लोगों के हक में आवाज नही उठा सकते हैं।
पदयात्रा में आफ़ताब आलम,रतन मद्धेशिया,अनिरुद्ध कुशवाहा,भगवन्त कुशवाहा,लालबाबू नेता,परशुराम यादव,मुबारक़ अंसारी,अशोक सिंह,विजेंद्र मल्ल,बिग्गन कुशवाहा,जितेंद्र कन्नौजिया,अंगद चौहान,मुलायम अंसारी,प्रेम सिंह,अंकित सिंह,,राजीव सिंह,हरेंद्र चौधरी,मदन पासवान,,सोनू चौधरी,सतेंद्र चौधरी,धीरज चौधरी,विनय यादव,अनारी देवी,अमित सिंह,राबड़ी देवी,देवमती शर्मा,सुभावती चौधरी,बुन्ना देवी,चंपा देवी,अनिता देवी,कृष्णावाती देवी,अवधेश सिंह,गैरुल अंसारी,मनीष चौधरी,चानकी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
Topics: नेबुआ नोरंगिया