कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। राष्ट्रीय स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले मल्ल समाज के लोगों ने जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के गांवों में मल्ल स्वाभिमान यात्रा निकाल समाज के लोगों को जागरूक किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज बुधवार को मल्ल स्वाभिमान यात्रा कप्तानगंज तहसील मुख्यालय से प्रातः10 बजे से प्रारम्भ होकर पटखौली, बौलिया, मेहड़ा ,पचार, असना, महुई चौराहा होते सांय 4 बजे बोदरवार बाजार में संपन्न हुई ।जिलाघ्यक्ष मनोज सिंह ने यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा मोर्चा लम्बे समय से सरकार से मल्ल समाज के लोगों को मूल नाम से आरक्षण जारी करने की मांग कर रहा है। यात्रा को संबोधित करते हुए एडवोकेट अनूप कुमार सिंह ने कहा सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा ने मांगों के प्रति प्रतिबद्वता जाहिर करते हुए रैली के माध्यम से एकजुटता का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित मांगों के प्रति सरकार चुप्पी साधे हुए है। पूर्वांचल में अपना बहुमूल्य वोट देकर मोर्चा ने देश तथा प्रदेश में सरकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। अब जब संगठन जारी आरक्षण में बदलाव कर मूल नाम से आरक्षण जारी करने की मांग कर रहा है तो सरकार अनसुना कर रही है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता सिंह ने कहा सरकार छोटे-छोटे संगठनों को पार्टी का वोट बैंक बनाने के लिए कसरत कर रही है, लेकिन जो संगठन शुरू से भाजपा का वोटर रहा है उसकी मांगों को अनसुना कर अपनी खाई खुद खोद रही है। सरकार ने सैंथवार-मल्ल स्वाभिमान मोर्चा की एक मात्र मूल नाम से आरक्षण की मांग को भी नहीं पूरा करेगी तो बिरादरी के लोगों को आगामी विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए एक बार गंभीरता से सोचना पड़ेगा। बैठक में नए लोगों को सदस्य बनाने, हर विकास खंड में बैठक आयोजित करने, मूल नाम से आरक्षण की मांग को लेकर पूर्वांचल के लोगों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर रत्नेश सिंह , दुर्विजय सिंह,अजय प्रताप मल्ल,गोरख सिंह,प्रेमचंद सिंह, सतीश सिंह, जगदम्बा सिंह, दुर्गेश मल्ल ,राजेश मल्ल, उदय भान सिंह , राजेंद्र, संदीप सिंह सैंथवार विवेक सिंह विजय कुमार सिंह अशोक सिंह रामरक्षा सिंह ऋषिकेश सिंह इंद्रजीत सिंह सतीश कुमार सिंह दिवाकर सिंह अनिल कुमार सिंह आदि सैंकड़ो स्वजातीय लोगों के अलावा पडरौना, कसया, कप्तानगंज, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा, सुकरौली, गोरखपुर के मोर्चा पदाधिकारी व सदस्य स्वाभिमान यात्रा में शामिल रहे है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…