Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 26, 2022 | 7:46 PM
1349
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद में मवेशी चोरी का एक रोचक किस्सा सामने आया है। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआं बाजार चौकी के बगल से एक गर्भवती गाय चोरी हो गई है। जब काफी पता तलाश के बाद गाय नहीं मिली तो पशुपालक ने तहरीर देकर कहा है कि अब कुशीनगर डॉग स्क्वायड पुलिस गाय को ढूंढ के लाए। क्योंकि मवेशी चोरी भी अपराध है। पशुपालक बुधई कुशवाहा शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और सीधे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को तहरीर देकर गाय को बरामदगी और चोरों को पकड़वाने के लिए डाग स्क्वायड टीम की मांग की। बुधई कुशवाहा ने बताया कि इसके पूर्व कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआं चौकी पुलिस से गाय की बराबरी और चोरों को पकड़ने की मांग किया था। बुधई कुशवाहा का आरोप है कि चौकी पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई,न ही इस पर ध्यान भी नहीं दिया,और ना ही कोई अज्ञात केस भी दर्ज करवाया,ना ही इसे कोतवाली में सूचित किया है। पशुपालक ने चौकी पुलिस से उक्त गाय को ढूंढेंने के लिए तहरीर दे दी है। अब चौकी पुलिस पुलिस गाय की तलाश कर रही है,जो गर्भवती भी है। अब देखने वाली बात और चुनौती होगी कि इस गाय को आखिर पुलिस कैसे ढूंढ पाती ?
जंगल बनवीरपुर गांव के सिधुआं बाजार निवासी बुधई कुशवाहा की एक देशी गाय को घर के सामने खूटे में बांधी गई गाय को तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने रात में रस्सी काट कर चुरा ले गए। गाय आठ माह की गर्भवती परेड में थी। गाय की कीमत करीबन पच्चास हजार रूपये है। उधर कोतवाली पडरौना की सिधुआं चौकी पुलिस तीन दिन बीतने के बाद भी द्वारा गाए को ढूंढने मे नाकाम साबित हुई है। पशुपालक बुधई कुशवाहा को उक्त गईंव बगल गांव के पिपरा बसहियां निवासी एक युवक ने बताया कि तीन दिन पहले रात को ग्यारह-बारह बजे के करीब तीन लोग हाथों में लाठी-डंडे और गाय को लेकर नहर के रास्ते बसहियां गांव की तरफ जा रहे थे। पशुपालक ने उक्त युवक की बात सुनने के बाद बसहियां गांव के प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली से अपने गाय बरामदगी कराने के लिए गुहार लगाई है। पशुपालक के चोरी हुई गाय को ढूंढने में नाकाम साबित सिधुआं चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने के बाद शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच बुधई कुशवाहा ने अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को तहरीर देकर उक्त गाय को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद से गाय की बरामदगी और गाय चोरों को पकड़ने करने की मांग की है।
🔴 कुशीनगर: अजब कहे या गजब🔴
🚨 चौकी के बगल से चोरी हो गई गर्भवती गाय 🚨
https://t.co/e23hXktShn pic.twitter.com/MrvdRwE8Px
— News Addaa (@news_addaa) March 26, 2022
क्षेत्र के जंगल हनुमानगंज निवासी एक शक्स ने भी कोतवाली पडरौना चौकी पुलिस को तहरीर देकर दरवाजे से चोरी की गई गाय को चुराने वाले लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर गाय को बरामद करने के साथ कार्रवाई की मांग की है।
जंगल हनुमानगंज गांव के नौका टोला निवासी कपिल देव कुशवाहा ने कोतवाली पडरौना चौकी सिधुआं पुलिस को तहरीर देकर बीती रात शुक्रवार को दो बजे के करीब जंगल हनुमानगंज गांव निवासी नौका टोला हाशिम, शाहिद,जहरूल एक साथ मिलकर दरवाजे पर खूंटे में बांधी गई दी गई गाय को चुरा ले गए हैं। पशुपालक कपिल देव कुशवाहा ने पुलिस से गाय के बरामदगी और नामजद तीनों गाय चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना हनुमानगंज