News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: अजब कहे या गजब; चौकी के बगल से चोरी हो गई गर्भवती गाय,अब ढूंढ कर लाए डॉग स्क्वायड की पुलिस

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 26, 2022 | 7:46 PM
1349 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: अजब कहे या गजब; चौकी के बगल से चोरी हो गई गर्भवती गाय,अब ढूंढ कर लाए डॉग स्क्वायड की पुलिस
News Addaa WhatsApp Group Link
  • कोतवाली पुलिस गाय के साथ चोर को ढूंढने में हुई नाकाम तो पशुपालक ने एसएसपी से डॉग स्क्वायड टीम के मदद से गाय को ढूंढने के लगाई गुहार
  • कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के सिधुआं बाजार चौकी मामला

गोल्डेन कुशवाहा/न्यूज अड्डा

कुशीनगर। जनपद में मवेशी चोरी का एक रोचक किस्सा सामने आया है। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआं बाजार चौकी के बगल से एक गर्भवती गाय चोरी हो गई है। जब काफी पता तलाश के बाद गाय नहीं मिली तो पशुपालक ने तहरीर देकर कहा है कि अब कुशीनगर डॉग स्क्वायड पुलिस गाय को ढूंढ के लाए। क्योंकि मवेशी चोरी भी अपराध है। पशुपालक बुधई कुशवाहा शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और सीधे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को तहरीर देकर गाय को बरामदगी और चोरों को पकड़वाने के लिए डाग स्क्वायड टीम की मांग की। बुधई कुशवाहा ने बताया कि इसके पूर्व कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुआं चौकी पुलिस से गाय की बराबरी और चोरों को पकड़ने की मांग किया था। बुधई कुशवाहा का आरोप है कि चौकी पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई,न ही इस पर ध्यान भी नहीं दिया,और ना ही कोई अज्ञात केस भी दर्ज करवाया,ना ही इसे कोतवाली में सूचित किया है। पशुपालक ने चौकी पुलिस से उक्त गाय को ढूंढेंने के लिए तहरीर दे दी है। अब चौकी पुलिस पुलिस गाय की तलाश कर रही है,जो गर्भवती भी है। अब देखने वाली बात और चुनौती होगी कि इस गाय को आखिर पुलिस कैसे ढूंढ पाती ?

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

जंगल बनवीरपुर गांव के सिधुआं बाजार निवासी बुधई कुशवाहा की एक देशी गाय को घर के सामने खूटे में बांधी गई गाय को तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने रात में रस्सी काट कर चुरा ले गए। गाय आठ माह की गर्भवती परेड में थी। गाय की कीमत करीबन पच्चास हजार रूपये है। उधर कोतवाली पडरौना की सिधुआं चौकी पुलिस तीन दिन बीतने के बाद भी द्वारा गाए को ढूंढने मे नाकाम साबित हुई है। पशुपालक बुधई कुशवाहा को उक्त गईंव बगल गांव के पिपरा बसहियां निवासी एक युवक ने बताया कि तीन दिन पहले रात को ग्यारह-बारह बजे के करीब तीन लोग हाथों में लाठी-डंडे और गाय को लेकर नहर के रास्ते बसहियां गांव की तरफ जा रहे थे। पशुपालक ने उक्त युवक की बात सुनने के बाद बसहियां गांव के प्रधान प्रतिनिधि वाजिद अली से अपने गाय बरामदगी कराने के लिए गुहार लगाई है। पशुपालक के चोरी हुई गाय को ढूंढने में नाकाम साबित सिधुआं चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने के बाद शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच बुधई कुशवाहा ने अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को तहरीर देकर उक्त गाय को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद से गाय की बरामदगी और गाय चोरों को पकड़ने करने की मांग की है।

जंगल हनुमानगंज में भी दरवाजे पर बांधी गई गाय हो गईं हैं चोरी

क्षेत्र के जंगल हनुमानगंज निवासी एक शक्स ने भी कोतवाली पडरौना चौकी पुलिस को तहरीर देकर दरवाजे से चोरी की गई गाय को चुराने वाले लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर गाय को बरामद करने के साथ कार्रवाई की मांग की है।

जंगल हनुमानगंज गांव के नौका टोला निवासी कपिल देव कुशवाहा ने कोतवाली पडरौना चौकी सिधुआं पुलिस को तहरीर देकर बीती रात शुक्रवार को दो बजे के करीब जंगल हनुमानगंज गांव निवासी नौका टोला हाशिम, शाहिद,जहरूल एक साथ मिलकर दरवाजे पर खूंटे में बांधी गई दी गई गाय को चुरा ले गए हैं। पशुपालक कपिल देव कुशवाहा ने पुलिस से गाय के बरामदगी और नामजद तीनों गाय चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना हनुमानगंज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking