Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 28, 2024 | 8:25 PM
725
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar School Closed: जिले में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे। पिछले दो दिन से लगातार घना कोहरा छाए रहने की वजह से सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश/आदेश के क्रम में मौसम में व्याप्त अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर, गलन और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय/राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/वित्त विहीन/सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई०/के०जी०बी०वी० एवं अन्य समस्त बोर्डों के (नर्सरी से कक्षा 8 तक) विद्यालयों में दिनांकः 29 व 30-01-2024 को शिक्षण कार्य बन्द रहेगा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करेंगे।
अतः समस्त सम्बन्धित उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करें।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना