कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को जिला रोजगार सहायता अधिकारी कुशीनगर संजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा के लिए प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सके इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म “सेवा मित्र” पोर्टल sewamitr.up.gov.in का विकास कराया गया है। इस पोर्टल पर सेवा प्रदाता एजेंसी एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे। सेवा प्रदाता एजेंसी पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से एजेंसी द्वारा कार्य लिया जाएगा । यह एक ऑल इन वन प्लेटफॉर्म है जिससे नागरिक सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे। यदि जिले की कोई भी सेवा प्रदाता एजेंसी सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत होने के इच्छुक हो तो वह इस संबंध में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय रविंद्र नगर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं इस कार्य हेतु मार्ग व्यय देय नहीं होगा।