Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 25, 2021 | 4:51 PM
905
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर जिला ईकाई की बैठक पडरौना नगर के होटल शिवराम पैलेस में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता/मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ओमप्रकाश द्विवेदी ने किया। बैठक में प्रवेक्षक के रूप में मंडलीय महामंत्री प्रभुनाथ गुप्ता, फणेन्द्र पाण्डेय, अजय कुमार सिंह मौजूद रहें। बैठक में सभी सदस्यों, तहसील अध्यक्षो, पदाधिकारियों की सर्व सहमति से शैलेश कुमार उपाध्याय को कुशीनगर जिला ईकाई अध्यक्ष चुना गया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश द्विवेदी ने नये जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार, पत्रकारिता व संगठन के हित में ग्रापए हमेशा आगे रहेगा। नव मनोनीत जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार हित व संगठन के विकास के लिए मैं हमेशा संघर्षशील रहूंगा। सुमंत दूबे को सह जिला प्रभारी मनोनित किया गया। बैठक में जिला संगठन मंत्री सुमंत दूबे, जिला कोषाध्यक्ष सतीशचन्द्र दूबे, तहसील अध्यक्ष खड्डा महेन्द्र पाण्डेय, तमकुही पारसनाथ पाण्डेय, पडरौना हरिशंकर चौबे, हाटा अशोक कुमार, कसया कृष्णमोहन पाण्डेय, कप्तानगंज अभिषेक पाण्डेय, अरूण मिश्र, मनोज मिश्र, कृष्णनन्दन प्रसाद, तबरेज अहमद, अविनाश सिंह, सुरेश चन्द्र, अशोक श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, अंजनी कुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, गोविन्द प्रसाद रौनियार, आकाश कश्यप, अजय दीक्षित, दीपक गुप्ता, सुनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
Topics: पटहेरवा