Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 31, 2023 | 7:48 PM
1912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। रविंद्रनगर थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया गांव में शुक्रवार की सुबह इकलौते बेटे ने पिता की कुदाल से मारकर निर्मम हत्या कर दी।भूमि बेचने और पत्नी संग बदलसूकी से तंग आकर बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है।आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
सिसवा मठिया निवासी 55 वर्षीय पत्ती गुप्ता की पत्नी लीलावती की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।वह अपने इकलौते बेटे दिनेश कुमार और बहू इमरती से करीब एक वर्ष से मकान के एक ही हिस्से में अलग रहकर अपना-अपना भोजन पकाते थे। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे पत्ती गुप्ता अपने घर के बाहर थे।तभी उनके बेटे दिनेश ने कुदाल से हमला कर दिया।उसने पिता को पहले पीटा,इसके बाद कुदाल से गले पर वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गए।आसपास के लोग कुछ समझ पाते। इसके पहले आरोपी बेटा भाग निकला। आसपास के लोग अभी कुछ समझ पाते कि पत्ती की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने आरोपी की पत्नी इमरती को हिरासत में ले लिया।इसके बाद आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई।
इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Topics: पड़रौना रविंद्र नगर धुस