Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 5, 2022 | 3:37 PM
642
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज समूचा विश्व पर्यावरण संकट का सामना कर रहा है और यदि हम सचेत नही हुए तो आने वाले दिनों में कुशीनगर की धरती को भी भयंकर पर्यावरणीय संकट का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जहां तक संभव हो अधिक से अधिक पौधे लगाने और बचाने की जरूरत है क्योंकि पौधे पर्यावरण संरक्षण के सबसे सरल और सहज माध्यम हैं।उक्त बिचार आज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने कैम्प कार्यालय पर अपने मातहतो के बीच कहा।
रविवार को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा कैम्प आफिस पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपड़ भी करवाया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना