कुशीनगर। क्रीड़ाधिकारी रवि कुमार निषाद ने अवगत कराया है कि 16 से 21 मार्च 2024 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब बालक हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गोरखपुर मंडल का चयन ट्रायल निम्न तिथियां में निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वयक सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन व ट्रायल मंडलीय स्तर पर 15 मार्च 2024 प्रातः 11:00 से हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में होगा तथा आयोजन तिथि के संबंध में उन्होंने अवगत कराया है कि यह दिनांक 16 से 21 मार्च 2024 तक लखनऊ में आयोजित होगी।
प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र / आधार कार्ड /नगर निगम द्वारा जारी जन्म पात्रता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज कलर फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा तभी जिला एवं मंडलीय चयन में खिलाड़ी को सम्मिलित किया जाएगा।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…