Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 26, 2022 | 4:12 PM
471
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में स्थापित उ०प्र० राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विभिन्न खेलों में सिविल सर्विसेज का चयन/ट्रायल प्रदेश स्तरीय सम्पन्न हुआ, जिसमे जनपद कुशीनगर से बैडमिन्टन खेल एवं वेटरन और ओपेन दोनों वर्गों में हुआ हैl प्रदेशीय 22 एवं 23 अगस्त 2022 लखनऊ चयन/ट्रायल सम्पन्न हुआ जिसमे प्रवीण कुमार सिंह वरिष्ठ कोषधिकारी, कुशीनगर का चयन हुआ है | तथा बास्केटबाल खेल में नितिन उपाध्याय, तैराकी खेल में ममता भारती का चयन हुआ है.
इनका चयन राष्ट्रिय स्तर पर होने पर श्याम मोहन जायसवाल (अपर जिला जज), रवि कुमार निषाद, (क्रीड़ाधिकारी), कुशीनगर, मनीष गुप्त(एन०आई०सी०), सुनेहरी लाल (पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी), संदीप वर्मा (पुलिस क्षेत्राधिकारी खडडा), सचिन कुमार (जिला नेहरू युवा समन्यवक), दिवाकर मणि त्रिपाठी (हैण्डबाल प्रशिक्षक) आदि लोगो ने उन्हें बधाई दी और राष्ट्रिय स्तर में पदक जीतने के लिये अग्रिम शुभकामनाये दी ।
Topics: पड़रौना