अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर स्थित मगडिहा गांव के समीप बीते शनिवार की देर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। कोई हताहत नहीं। प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार की बीती रात पिपराइच चीनी मिल का गन्ना बाहरी क्रय केंद्र से आ रहा था जिसको लगभग ढाई सौ कुंतल के ऊपर गन्ना लदा था और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी मगडीहा गांव के पास रोड के बिल्कुल किनारे लगी ट्रैक्टर टाली पर गन्ना लदा टाला पलट गया वही कुछ लोग खड़े थे लेकिन भाग्य की बात यह रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर पर टाला वैध नहीं है लेकिन चीनी मिल के अधिकारी को अपना और अपने ट्रांसपोर्टरो का जेब भरने के लिए सब वैध माना जा रहा है जाता हैं।ट्राला पर जितना ज्यादा गन्ना उतना ही प्रति कुंटल के हिसाब से पैसा मिलेगा और ठिकेदार का ज्यादा फायदा होगा लेकिन ओवरलोडिंग गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां आये दिन दुर्घटना का कारण बन रही है।
पिपराइच चीनी मिल पर बाहरी क्रय केंद्र से होकर मिल पर आने वाली ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राला को कई थानों को पार करके आना पड़ता है लेकिन जिम्मेदार अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर धृतराष्ट्र बने हैं।जो आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहा है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…