Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 3, 2022 | 10:11 AM
636
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड का अवलोकन कर प्रभारी आरटीसी को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बाद परेड उनके द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया । इस दौरान परिवहन शाखा, यू0पी0112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, भोजनालय, बैरिक, स्टोर, क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर प्रभारी पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी, शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से लगवाई गयी दौड़, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए करवाया गया ड्रिल, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
Topics: पड़रौना