Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 20, 2023 | 5:00 PM
486
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पडरौना विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गवलिया के दस छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय, शिक्षक व परिजनों की मान बढ़ाया है।
बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित उक्त परीक्षा का आयोजन गत वर्ष 6 नवंबर 2022 को जिला स्तर पर हुआ था। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 8 के बच्चे सम्मिलित हुए। परिणाम बुधवार को घोषित जिसमें जनपद से कुल 243 बच्चों का चयन हुआ है।
जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गवलिया के 10 विद्यार्थियों क्रमश निशा कुमारी, अभय गुप्ता, शाहिमा खातून, सबीना खातून, अमृता शर्मा, निकिता, मुस्कान, आयुष चौधरी, ज्योति भारती, निशा चौहान ने सफलता हासिल की है। सफल छात्रों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए 4 वर्षों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
बीईओ पंकज सिंह, प्रअ सुधीर कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार, प्रिंस त्रिपाठी, श्वेता यादव, सुबोध शुक्ल, योगेंद्र सिंह, विद्यावती, संध्या शर्मा आदि ने सफल छात्रों को शुभकामना दी है।
Topics: पड़रौना