Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 9, 2022 | 10:40 AM
1848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले में शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ससुराल वालों को लाखों का चपत लगा कर फरार हो गई. यहां कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना में एक नई नवेली दुल्हन शादी के बाद विदा होकर ससुराल आई और अगले दिन नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई. दुल्हन की इस हरकत से दुल्हे के सब अरमानों पर पानी फिर गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की गोरखपुर के सोनबरसा क्षेत्र की एक युवती से दो महीने पहले एक मित्र के साथ पहली बार मुलाकात हुई और दोनों की मुलाकात प्रेम संबंध में बदल गई। उसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। बाद में दोनों में मोबाइल पर भी बात होने लगी और दोनों ने शादी का निर्णय लिया। लगभग एक माह पूर्व दोनों नने गोरखपुर में कोर्ट मैरिज भी कर ली। शादी की जानकारी होने पर युवती के परिजन हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद विदाई करने पर राजी हो गए। मंगलवार को दोनों के स्वजन की सहमति से तरकुलहा देवी मंदिर में हिदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ। दुल्हन ससुराल आई तो युवक के घर वालों ने मंगलवार की रात में बहूभोज का कार्यक्रम रखा। जिसमें अपने रिश्तेदारों और जानने वालों को आमंत्रित किया था। घर के सभी लोग देर रात तक मेहमानों को खिलाने और सेवा-सत्कार में लगे थे। रात के ग्यारह बजे के आसपास जब लोग दुल्हन के कमरे में गए तो वह कमरे में नहीं थी। फिर उसे घर के अन्य कमरों में ढूंढ़ा गया, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया, जो बंद मिला। इसके बाद उसके मायके पता किया गया, लेकिन वहां भी वह नहीं पहुंची थी। घर के लोग जब उसके कमरे का तलाशी लिए तो उसको दिया गया जेवर भी नहीं था। यह देख सभी हतप्रभ रह गये। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना हमारे संज्ञान में नहीं है। अगर तहरीर दी गई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा फाजिलनगर