Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 13, 2021 | 6:05 PM
374
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मा0 डॉ0 राम बाबू हरित, मा0 उपाध्यक्ष श्री राम नरेश पासवान,एवं मा0 सदस्या श्रीमती अनीता सिद्धार्थ,का जनपद कुशीनगर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रभारी अधिकारी वीआईपी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त टीम का आगमन दिनांक 15-08- 2021 को शाम 6:00 बजे होगा,तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस कुशीनगर में, एवं दिनांक 16 2021 को पूर्वाहन 10:30 बजे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में आयोजित नव निर्वाचित ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, तथा अपरान्ह 4.00 बजे से जनपद बलिया के लिये प्रस्थान करेंगे।
Topics: पड़रौना