Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 28, 2022 | 4:27 PM
619
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा निर्गत पत्र के क्रम में बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री०-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजना में आवेदित छात्र / छात्राओं का डाटा अधोहस्ताक्षरी स्तर से आनलाइन अग्रसारण हेतु दिनांक 10.01.2022 निर्धारित है, जिसका विवरण निम्नवत है l
प्री मैट्रीक स्कीम
1. L-2 सत्यापन (SNO/DNO स्तर) हेतु अंतिम तिथि-10जनवरी 2023,पोस्ट मैट्रिक व मेरिट – कम- मिन्स 1. L-1 सत्यापन (INO स्तर) हेतु अंतिम तिथि- 31दिसंबर 2022
2. L-2 सत्यापन(SNO / DNO स्तर) हेतुअंतिम तिथि-10जनवरी 2023,उन्होंने उक्त्त के क्रम में समस्त प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि आपके शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रवृत्ति हेतु आवेदित छात्र /छात्राओं का डाटा अधोहस्ताक्षरी स्तर से अग्रसारण हेतु आवेदन की हार्ड कापी व प्रधानचार्य की नोटरी ब्यान हलफी 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर आवेदन की प्रमाणित सूची सहित कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप पर सूचना अन्तिम तिथि से पूर्व कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें, जिसे मिलान कर आवेदन पत्र का आनलाइन अग्रसारित किया जा सके।
Topics: पड़रौना