Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 27, 2021 | 9:15 PM
1007
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज कस्बे में समउर रोड पर स्थित अनामिका हॉस्पिटल में उस वक्त परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जब नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरो पर न सिर्फ लापरवाही का आरोप लगाया बल्कि डॉक्टर को शिशु की मौत का जिम्मेदार करार दिया है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. हंगामा बढ़ने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी परिजनों को ससमझाने में जुटे है। बतया जा रहा है की अस्पताल बिना किसी वैध प्रपत्र का ही संचालित हो रहा था.
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान