कुशीनगर। जनपद के बरवा पट्टी पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त प्रयास से बरवा पट्टी थाना क्षेत्र में गत दिवस स्वर्ण व्यवसायी से लूट के मामले की संयुक्त रूप से खुलाशे करते हुये अबैध शस्त्र व लूट की मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्तो के गिरफ्तार करते हुये जेवरात भी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0 पी0 सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बरवापट्टी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के नरायण पुल के पास से थाना वरवापट्टी क्षेत्रान्तर्गत इस माह के चार अगस्त को नरायनपुर पुल के पास एक स्वर्ण व्यवसायी को मार- पीट कर उसकी मोटर साइकिल HF डिलक्स व उसके मोटर साइकिल पर झोले में रखा सोने चाँदी का जेवरात को छिन कर भाग गये थे। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा –निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में मंगलवार को उक्त घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों विशाल पाठक पुत्र हरिकेश पाठक निवासी सुमही रानी पाठक टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, प्रेम गुप्ता पुत्र किशोरी लाल निवासी राजपुर बगहा टिकुलिया थाना सेवरही कुशीनगर, पप्पू यादव पुत्र शम्भू यादव सा0 झङवा थाना तरया सूजान जनपद कुशीनगर,.सुरज वर्मा पुत्र सुनील वर्मा नगर पंचायत सेवरही वार्ड नं0 12 जवाहर नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः तीन अदद सोने के लाकेट , सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की एक नाक की कील, तीन जोड़ी चाँदी की पायजेब,26 जोड़ी पायल चाँदी की, तीन पीस ब्रेसलेट चाँदी की, 6 पीस चेन चाँदी की ,14 पीस कडा चाँदी,10 पीस ताबीज चाँदी, 37 पीस अंगुठी चाँदी की, तीन जोडी झुमका, चार जोडी बाली चाँदी की,5 जोडीं टप्स चाँदी की, 30 पीस चाँद चाँदी का, 44 जोडी बिछिया चाँदी, 6 पीस हाथपलानी, 6 पीस पैर पलानी, 1 पीस करधन चाँदी, 12 पीस घूघरू चाँदी की अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर क्रेता सोनार सूरज वर्मा पुत्र सुनील जी वर्मा के पास से बरामद किया गया । इसके अतिरिक्त लूटी गयी मोटरसाईकिल HF डिलक्स नं0 UP 57 AK 3220 व अभियुक्त पप्पू यादव के पास से अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल FZ यामाहा काले रंग की बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त 95/21 धारा 395,397,412 भादवि में तरमीम व 56/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पप्पू यादव पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त पप्पू यादव द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे अन्य साथी अविनाश सिंह व आदर्श सिंह उर्फ बंटी द्वारा थाना विशुनपुरा में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 161/21 धारा 392 भादवि की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका भी सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विशाल पाठक पुत्र हरिकेश आदि अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि इस घटना की योजना मेरे साथी प्रिंस राय पुत्र सुबाष राय निवासी राजपुर खास थाना सेवरही जनपद कुशीनगर व आदर्श उर्फ बंटी पुत्र प्रभुनाथ के द्वारा बनायी गयी योजना के तहत दिनांक -04.08.2021 को विशाल पाठक उपरोक्त को पुल के दक्षिणी छोर पर तथा पुल के उत्तरी छोर पर प्रेम गुप्ता उपरोक्त को निगरानी हेतु खड़ा किया गया था शेष दो मोटरसाईकिल जिसपर यमाहा FZ से पप्पू यादव व अभिषेक वर्मा व आदर्श सिंह उर्फ बंटी सिंह उपरोक्त तथा दूसरे मोटरसाईकिल प्लेटिना पर अविनाश सिंह, राहुल तिवारी व प्रिंस राय उपरोक्त द्वारा नरायन पुर से करीब 200 मीटर उत्तर स्वर्ण व्यवसायी के मोटरसाईकिल में टक्कर मार दिये जिससे स्वर्ण व्यवसायी जमीन पर गिर गया तत्पश्चात प्रिंस राय द्वारा लोहे के राड से स्वर्ण व्यवसायी के सर पर प्रहार कर घायल कर दिया गया तत्पश्चात उन सभी अभियुक्तों द्वारा लात मुक्का से मार कर घायल कर उसके HF डिलक्स मोटरसाईकिल व उसपर रखा बोरा जिसमें झोले में रखा हुआ सोने चाँदी का आभूषण लूट लिया गया एवं लूट के पश्चात लूटे गये सामान को प्रिंस राय,आदर्श उर्फ बन्टी व विशाल पाठक को साथ लेकर सूरज वर्मा पुत्र सुनील वर्मा पता उपरोक्त के पास लूट के जेवरात को एक लाख 50 हजार रुपये में बेच दिये तथा उक्त तीनों लोगों द्वारा आपस में 15-15 हजार रुपया बाटकर शेष पैसा बाद में बांटने हेतु कहा गया था।
1.अविनाश सिंह पुत्र राजनरायण सिंह सा0 बैजूपट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2.आदर्श सिंह उर्फ बंटी पुत्र प्रभुनाथ सा0 जंगलीपट्टी थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
3.प्रिंस राय पुत्र सुबाष राय सा0 राजपुर खास थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4.राहुल तिवारी उर्फ नवीन पुत्र नन्दलाल सा0 रानीगंज थाना सेवरही जनपद कशीनगर
5.अभिषेक वर्मा उर्फ अभिलाष पुत्र अज्ञात सा0 राजपुर खास थाना सेवरही जनपद कुशीनगर।
थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र राव थाना बरवापट्टी,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह ,हे0का0 रामइकबाल , हे0का0 शिवजी यादव ,अ0का0 सुशील सिंह सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर,का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम जनपद कुशीनगर,का0 अंगद यादव ,का0 रोहित सिंह यादव ,का0 मंगेश चौहान थाना ,का0 रामभरत यादव,का0 राहुल खरवार थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर ।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…