कुशीनगर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय में बुधवार की रात को गंवार लोक कल्याण समिति, पटहेरवा के तत्वावधान में गंवार स्मृति संगोष्ठी व डा. रामदरश राय द्वारा संपादित भोजपुरी पुरुष स्मृति ग्रन्थ लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि डा. रामदरश राय,पूर्व आचार्य गोरखपुर विश्वविद्यालय ने कहा कि आजादी के बाद भोजपुरी कवि-साहित्यकारों में रामानन्द राय गंवार की पहचान विशिष्ट रही है।गंवार भोजपुरी काव्य के फकीर-संत कवि थे।गंवार सतसई व जवाहर महाकाव्य उनकी महत्वपूर्ण कृतियाँ हैं।मुख्य वक्ता पाली सोसायटी ऑफ इंडिया के सचिव डा. भिक्षु नन्द रतन ने भोजपुरी कवि गंवार को एक चमकदार हीरा कवि बताया।अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व प्राचार्य डा. उमाकांत राय ने गंवार को भोजपुरी का लोककवि बताते हुए उनकी रचनाओं की आलोचनात्मक टिप्पणी की।डा. आद्या प्रसाद द्विवेदी, डा. फूलचंद गुप्त,डा. संजयन त्रिपाठी, डा. वीएम त्रिपाठी, डा. आमोद कुमार राय,डा. अंगद कुमार सिंह,डा. अजय अनजान,डा. शाकिर अली खान आदि ने भी अपने विचार रखे।संचालन राकेश राय व आभार ज्ञापन दिवाकर राय ने किया।मनंजय तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कृष्णानन्द त्रिपाठी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
शैलेंद्र दत्त शुक्ल,जितेंद्र पांडेय,सीओ पीयूष कांत राय,प्रतिमा राय,अल्पना राय,संध्या पांडेय,अदिति,रिया,ऋचा,मनोज प्रजापति,अभिमन्यु पांडेय,विजय चौरसिया, सुरेश रावत,शम्भू राय,डा. सत्यप्रकाश शुक्ल,विनोद कुमार शर्मा,ओमप्रकाश द्विवेदी,वीरेंद्र तिवारी मधुर बिनोद कुमार शर्मा अरूण कुमार किशोर कुमार निषाद मनोज प्रजापति लखन मदेशिया कुअर मदेशिया आदि उपस्थित रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…