Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 7, 2022 | 8:10 PM
449
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022- 23 में दशमोत्तर अनुसूचित जाति /सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत तृतीय चरण हेतु छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने का दिनांक 01 दिसंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 निर्धारित है तथा छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 02 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक आवेदन पत्र संस्थान में जमा करने हेतु समय निर्धारित की गई है । साथ ही संस्थान द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2022 तक छात्रों द्वारा किए गए आवेदन पत्र को अग्रसारित करने की तिथि निर्धारित की गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर कक्षा को संचालित करने वाले संस्थानों के संस्थाध्यक्षयों से अनुरोध किया है कि छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने हेतु मात्र तीन दिवस शेष है छात्र/ छात्राओं को समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन करने हेतु अवगत कराएं।
Topics: पड़रौना