Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 13, 2022 | 3:56 PM
349
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में शासनादेशानुसार पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रथम चरण दिनांक 18 मई 2022 से 01 जुलाई 2022 तक निर्धारित किया गया था। उक्त तिथि तक कक्षा 09 व 10 में प्रवेशित/ अध्ययनरत किसी भी वर्ग के छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र का फाइनल सबमिशन नहीं किया है। वर्तमान में आवेदन किए जाने हेतु पोर्टल खुला हुआ है।
समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को सूचित करते हुए बताया कि समयानुसार छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। यदि ससमय छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जाता है तो छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे जिससे भविष्य में छात्रवृत्ति का लाभ देना संभव नहीं हो पाएगा। जनपद के समस्त संस्थान अपने संस्था में अध्ययनरत कक्षा 09 व 10 के सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को सूचित करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
Topics: पड़रौना