कुशीनगर।हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी में रोड़ा बने परिजनों से नाराज प्रेमी जोड़ों ने शनिवार को सुबह अपना ही गला रेत कर जान देने की कोशिश कि,दोनों की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए।
जिला अस्पताल में भर्ती दोनों प्रेमी युगलों का इलाज चल रहा है,उधर चिकित्सकों का कहना है कि इनकी हालत में सुधार की स्थिति बनी हुई है ,
हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की और गांव के ही लड़के से आपस में करीब तीन वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनों प्रेमी युगलों की प्रेम की प्रवान इस कदर चढ़े थे कि परिजन भी इससे वाकिफ हो चले।
इसके बाद दोनों के परिजनों के तरफ से इनकी शादी कराने की भी चर्चा थी,लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के परिजन शादी करने से मना कर दिए,इससे नाराज दोनों प्रेमी युगल जोड़ी अपना गाला काट लिये।
आप को बता दें पहले भी ये प्रेमी युगल जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश कर चुके हैं, इनके इस तरह जानलेवा हरकत को देख कर परिजन शादी करने का पुन : आश्वासन दिये थे।
किसी कारणवश दोनों प्रेमी प्रेमिका के शादी कराने से पीछे हटने से नाराज शनिवार को सुबह दोनों प्रेमी युगल जोड़ी सुनसान जगह जाकर एक साथ चाकू से अपने अपने गर्दन पर वार कर लिये। और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उस तरफ दौड़े तो देखा दोनों प्रेमी युगल जमीन पर गिरकर छटपटा रहे थे परिजन दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने त्वरित ढंग से इलाज करते हुए भर्ती कर लिया है ,जहाँ इनकी हालत में काफी सुधार बताई जा रही है। जबकि वही क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…