Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 5, 2021 | 8:31 PM
985
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।भारतीय वैश्य चेतना महासभा के तत्वाधान में वैश्य समाज को राजनैतिक भागीदारी मिशन-2022 चितन बैठक का आयोजन कुशीनगर में स्थित प्रिंस गेस्ट हाउस में रविवार को हुआ।वही मंच का संचालन शैलेश गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि भारतीय वैश्य चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने वैश्य समाज से वोट व नोट दोनों लिया लेकिन सम्मान व भागीदारी नहीं दी। अब अपने बैनर तले चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखाई जाएगी। मोहन गुप्ता ने कहा कि समाज को संगठित, शिक्षित करने से ही मजबूती मिलेगी। उन्होंने नारा दिया पैसा हमारा वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि वैश्य समाज की जनसंख्या एवं योगदान के अनुसार सत्ता प्रशासन एवं पार्टी में स्थान नहीं मिला क्योंकि वैश्य समाज हजारों उप जातियों में विभाजित है जब तक हम एक नहीं होंगे तब तक अधिकार नहीं मिलेगा। इस दौरान चिंतन बैठक मैं हरीलाल गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,मनीष गुप्ता,रति लाल, गुप्ता डॉ शेषनाग गुप्ता, महेश गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना