Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 27, 2022 | 8:12 PM
552
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि सब जूनियर बालक/ बालिका बॉक्सिंग राज्य प्रतियोगिता हेतु टीम के चयन/ ट्रायल की संशोधित तिथि इस प्रकार है
जिला चयन ट्रायल 28 अप्रैल 2022 प्रातः 10:00 बजे से (केवल कुशीनगर जनपद हेतु) मंडलीय चयन ट्रायल 29 अप्रैल 2022 प्रातः 10:00 बजे से (गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर, महाराजगंज जनपद हेतु)
इस संदर्भ में सब जूनियर बालक बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल की आयोजन तिथि दिनांक 05 से 08 मई 2022 तक झांसी में होगी तथा सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल की आयोजन तिथि दिनांक 12 से 15 मई 2022 तक मुरादाबाद में होगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चयन में भाग लेने वाले बालक/ बालिकाओं का जन्म 01 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर2009 के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि वे अपने स्कूल/कॉलेज के खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने हेतु समय से भेजने का कष्ट करें। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड/जन्म पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Topics: पड़रौना