Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 30, 2021 | 2:25 PM
521
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। विधानसभा खड्डा के नेबुआ रायगंज से देवगांव,खफ़रधिक्का,निर्मल पट्टी,पडरही,दुसाधी पट्टी होते हुए कटाई भरपुरवां (जटहां बाजार) जाने वाली जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सड़क बनवाओ वरना गद्दी छोड़ो पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा की शुरुआत में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नेबुआ रायगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की 11 किलोमीटर की पदयात्रा नेबुआ रायगंज से शुरू होकर कटाई भरपुरवां (जटहां बाजार) तक के पदयात्रा में विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा पदयात्रा की अगुआई कर रहे राजकुमार सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा कि हम जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से खड्डा क्षेत्र की एकदम खराब हो चुके पांच सड़कों को तत्काल मरमत कराने की मांग किए थे और साथ ही साथ चेताया था कि अगर एक हप्ते के अंदर कार्य शुरू नही हुआ तो हम इन सड़कों को बनवाने के लिए पदयात्रा करेंगे। लेकिन अभी भी हालत जस के तस हैं आज हम लोगो का पिछले दस दिनों के अंदर चौथा पदयात्रा है हम कांग्रेसी गांधीवादी तरीके से ही सत्ता पर काबिज़ इन झूठे और जुमलेबाजो को उतार फेकेंगे।
साथ ही श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का प्रमुख मार्ग होने के बावजूद इस सड़क का यह हाल है सबसे दुख और शर्म की बात तो यह है कि यह सड़क सांसद की के ब्लाक की सड़क है और इसी ब्लाक में विधायक जी गोवा बनाने का लालीपाप लोगों को देते रहते हैं। लेकिन अब लोग भी विधायक जी का लालीपाप समझ गए हैं और उन्हें 2022 में उनके गृह जनपद भेजने की पूरी तैयारी कर लिए हैं।
पदयात्रा में अवधेश सिंह किसान,अजय जायसवाल,आफ़ताब आलम,रतन मद्धेशिया,अनिरुद्ध कुशवाहा,भगवन्त कुशवाहा,लालबाबू नेता,परशुराम यादव,वाजिद अली,गिरजेश मल्ल,रमेश मल्ल,मंटू सिंह,राजू मल्ल,अशोक सिंह,विजेंद्र मल्ल,पन्नेलाल मद्धेशिया,बिग्गन कुशवाहा,अंगद चौहान,मुलायम अंसारी,राहुल सिंह,प्रेम सिंह,अंकित सिंह,हरेंद्र चौधरी,मदन पासवान,सलीम कुरैशी,दीनानाथ यादव,अखिलेश यादव,महेंद्र यादव,राजन यादव,किस्मत यादव,संदीप शर्मा,अनारी देवी,राबड़ी देवी,देवमती शर्मा,सुभावती चौधरी,चंपा देवी,अनिता देवी,कृष्णावाती देवी,गैरुल अंसारी,रोहित,शैलेन्द्र,चानकी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
Topics: खड्डा नेबुआ नोरंगिया