Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 6, 2021 | 5:01 PM
473
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। एसडीएम खड्डा श्रीमती उपमा पाण्डेय ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने तथा इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराने पर नेबुआ नौरंगिया के बीडीओ से दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर खड्डा तहसील क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चक्र चल रहा है। इसी के तहत एसडीएम तहसील सभागार में तहसील क्षेत्र के कुल 362 बूथों पर तैनात किए गए बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले फार्म 6 व 7 के सम्बंध में लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं। इस समीक्षा बैठक में नेबुआ नौरंगिया के बीडीओ दो बार अनुपस्थित रहे। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम श्रीमती उपमा पाण्डेय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे इस महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतता देख बीडीओ को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि आप के द्वारा आवंटित बूथों का पर्यवेक्षण नहीं किया गया। दो बार हुई समीक्षा बैठक में आप के द्वारा न तो प्रतिभाग किया गया और न ही अनुपस्थित होने के सम्बंध में कोई जानकारी उपलब्ध करायी गयी। फार्म 6, 7 व 8 के फीडिंग कार्य में आप के द्वारा कोई रुचि नहीं ली जा रही है। आप के लिए आवंटित बूथों में से 28 ऐसे मतदेय स्थल हैं जिसमें प्रारुप 6 की संख्या 10 से कम है। यह घोर लापरवाही है। बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीडीओ से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा नेबुआ नोरंगिया