कुशीनगर। होली पर डीजे बजने पर जुर्म लगने का खबर सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद प्रशासन द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. डीजे पर प्रतिबंध को लेकर विजय कुमार दुबे सांसद कुशीनगर ने फेसबुक पर चेतावनी देते हुआ लिखा की “होली पर्व का त्योहार दिन शनिवार को धूमधाम से DJ के साथ कुशीनगर जिले में मनाया जाएगा ,जो अवरोध पैदा करेगा ,उस पर कड़ी कार्यवाही” मामला बढ़ा तो प्रशासन ने डीजे संचालकों से भरवाए गए शपथ पत्र से खुद किनारा करते नजर अये.
बुधवार को रामकोला थाना परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक में डीजे संचालकों से एक शपथ पत्र भरवाया गया कि होली में वह अपना डीजे निजी उपयोग या किराए पर देते हैं और यदि कानून व्यवस्था में कोई खलल पड़ता है तो वह कार्रवाई के भागी होंगे और उन्हें 50 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। भाजपा नेताओं ने प्रशासन से इस आशय के शासनादेश को मांगना शुरू कर दिया। मामला जोर पकड़ा तो सांसद विजय कुमार दुबे भी इस तरह के शासनादेश की बात पूछने लगे। इसके बाद प्रशासन ने बताया कि होली में डीजे तो बजेगा, लेकिन हुडदंग की छूट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि शपथ पत्र भरवाने का कार्य उनके द्वारा नहीं किया गया है। इसमें उनकी तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया था। दूसरी ओर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि मामला गंभीर है। किसी भी अधिकारी को मनमाना आदेश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है।
सांसद ने पत्रकार वार्ता में कहा, किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को हिन्दुओं के इस पवित्र त्योहार में व्यवधान का प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश के बाद बढ़ी तल्खी डीजे बजाने पर 50 हजार जुर्माना की कही गई है बात अधिकार नहीं है। शासन द्वारा भी हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की बात कही जा रही है। ऐसे में तहसीलदार का कार्रवाई करने का बयान देना समझ से परे है। यदि त्योहार में खलल डालने का कार्य किया गया तो फिर अंजाम भुगतने को भी तैयार रहें। हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर किसी भी दशा में चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…