Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jul 28, 2021 | 5:58 PM
667
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) | पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल चक इस्लाम गांव में 27/28 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी की गयी सूटकेस को एक पुल के पास खोलकर उसमें रखे कीमती सामानों को लेकर चले गए तथा सूटकेस को वही छोड़ दिया। परिवार जनों ने मिश्रौली चौकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रामकोला विकास खण्ड क्षेत्र के अब्दुल चक इस्लाम में गांव के छोर पर स्व0 रामप्रसाद यादव का घर है। मंगलवार रात्रि में अज्ञात चोर मुख्य दरवाजे से घर में घुसकर घर में रखे कीमती सामान को उठा ले गये।चोरों ने घर में रखे अटैचियो को भी साथ लेते गये जो सुबह एक पुल के समीप खाली मिली।चोरों ने उसमें रखा कीमती सामान लेकर चंपत बने थे।भोर में उठने पर घर के लोगों को दरवाजा खुला मिला तथा घर के अंदर सामान बिखरा दिखाई दिया जिसके बाद घर में चोरी होने की घटना की जानकारी हुई। गृह स्वामी ने मिश्रौली पुुुलिस चौकी को अज्ञात चोरों के खिलाफ घर मेंं रखे नगदी सहित लाखों रूपये की आभूषण चोरी करने की भीषण घटना को अंजाम देने की लिखित तहरीर दी।पुलिस चोरी की घटना को
गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गयी हुई है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना रामकोला