Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 24, 2021 | 5:43 PM
860
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । बन्द मकानों को अपना निशान बना कर चोरी करने वाले एक गैंग का खुलाशा शुक्रवार को स्वाट टीम व कसया पुलिस की संयुक्त प्रयास से हुआ है। जिसमे चोरी किये गए जेवरात औऱ नगद रुपये के साथ तीन लोग दबोचे गये है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के दिशा निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कसया प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा की संयुक्त पुलिस टीम को एक सूचना हाथ आयी थी की कुछ सन्दिग्ध लोग हाईवे अंडरपास ओवरब्रीज पेट्रोल पम्प देवरिया रोड कसया के पास खड़े है, सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने बताये गये स्थान से राहुल गौड़ पुत्र रघुनाथ गौड़ नि0 छोटकी सपरी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, अखिलेश चौहान पुत्र दीनबन्धु चौहान नि0 मोहल्ला कलेक्ट्री थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, ज्वेलर्स सन्नी देओल राजभर पुत्र देवीलाल नि0 गायत्रीनगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया । पुलिस के पूछ ताछ में पकड़े गये लोगो ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओ में शामिल होने की बात स्वीकार किया।इन लोगो के पास से एक सोने की चेन व थाना तुर्कपट्टी से सम्बन्धित चोरी गये रूपये कुल दो लाख चालीस हजार रू0 नगद बरामद हुआ।
बता दे की पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनके द्वारा थाना कसया, थाना हाटा, थाना तुर्कपट्टी तथा थाना सहजनवा गोरखपुर में दिन में बन्द मकानो में चोरी किया जाता था तथा चोरी के माल को ज्वेलर्स सन्नी देओल राजभर पुत्र देवीलाल नि0 गायत्रीनगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को बेचकर रूपया प्राप्त करते थे और नेपाल जाकर कैशीनो में जुआ आदि खेलते थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस